यदि आप परेशान हो चुके है, और दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी लेना चाहते है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो जोड़ने वाला ऐप और दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में बताएँगे।
क्योकि बहुत से ऐसे लोग है, जो अपने फोटो को किसी और के साथ में जोड़ना चाहते है, लेकिन उन्हें सही एप के बारे में जानकारी ना होने के कारण वह लोग दो फोटो बनाने वाला ऐप्स को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते है।
यदि आप भी उनमे से ही है, जो लगातार गूगल पर photo jodne wala apps के बारे में सर्च करते है, इसलिए यदि आप इस लेख को पढ़ रहे है, तो आज से ही आपकी तलाश ख़त्म होने वाली है, क्योकि यहाँ पर हम दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएँगे।
कुछ लोगो को लगता है, कि दो फोटो बनाने वाला ऐप्स नहीं होते है, लेकिन यहाँ पर आज हम कुछ ऐसे पॉपुलर 15+ photo jodne wala app के बारे में जानेंगे, और साथ ही में photo jodne wala app download कैसे करना है, इसके बारे में भी जानेंगे।
इसके लिए आप सभी को इस लेख को अंत तक पढना होगा, अन्यथा आप दो फोटो बनाने वाला ऐप्स से सम्बंधित बहुत सी जानकारियों को मिस कर देंगे, तो चलिए अब शुरू से शुरू करते है।
निचे हम कुछ ऐसे फ़ेमस दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में आप लोगो को बताने वाले है, जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है, और इसे कैसे डाउनलोड करना है, तथा इसे कैसे इस्तेमाल करना है।
इन सभी के बारे में काफी डिटेल में जानकारी देने वाले है, इसलिए यदि आपको भी do photo ko ek sath kaise jode यह जानना है, तो निचे दिये गए do photo jodne wala app से सम्बंधित लेख को जरुर पढ़े।
फोटो जोड़ने वाला ऐप। (Photo Jodne Wala Apps)
Photo & Video Editor- Canva App
यह एक एकमात्र ऐसा एप है, जो आपकी हर एक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है, क्योकि इसे इसी के लिए बनाया गया है. यदि आप रियल में दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में गूगल पर सर्च किये है।
तो यह एप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इसकी मादा से आप दो फोटो को एक साथ में जोड़ सकते है, इसके अलावा आप फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है।
यहाँ पर आपको बहुत से ऐसे फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप अपने फोटो को एक अच्छा सा लुक दे सकते है, आप अपने मुताबित दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ में जोड़ सकते है।
इस canva app का उपयोग करके आप सोशल मीडिया पोस्ट, यूट्यूब थंबनेल, इंस्टाग्राम स्टोरीज, फेसबुक पोस्ट्स, पोस्टर्स, लोगो डिज़ाइन, बिजनेस कार्ड्स, और इन्फोग्राफिक्स जैसे कई प्रकार के ग्राफिक्स बना सकते हैं।
इसकी गूगल पर अच्छी रेटिंग है।
इसे ब्लॉगर और यूट्यूबर द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इस एप में आसानी से गूगल से लॉग इन कर सकते है।
यह एप आपको एडिट किये गए फोटो व विडियो को वही से सोशल मिडिया पर शेयर करने का ऑप्शन देता है।
इस एप्प को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।
Lightroom Photo Editor एप्लिकेशन एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर एप है, जिसे बड़े-बड़े फोटोग्राफर अपने डेली के कामो में करते है, क्योकि इस एप के काफी ज्यादा फ़ीचर्स है, जो आपको इस्तेमाल करने पर मजबूर कर देंगे।
इस एप का उपयोग ब्लॉगर, विडियो एडिटर, और प्रोफ्र्शनल फोटोग्रागर करते है, इस एप के ऑनर ने बताया है, कि यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है, इस एप में ऐसे कई सारे अन्य फीचर्स दिए गए है, जो किसी दुसरे एप में मौजूद नहीं है।
कई ऐसे फोटो एडिटर एप्प है, जिससे आपको वाटरमार्क का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, लेकिन यह एप बिल्कुल फ्री है, जिससे आपको इस एप में किसी भी तरह का कोई वाटरमार्क देखने को नहीं मिलता है।
फ़ीचर्स
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इसमें आपको AI का भी ऑप्शन इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
इससे आप सोशल मिडिया के हर काम को कर सकते है।
इसका यूजर इन्टरफेस काफी अच्छा है।
इसे आज के समय में लाखो लोग इस्म्तेमाल करते है।
यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।
PixelLab App
PixelLab App एक ख़ास तरह का एप है, जो आपकी दो फोटो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट में शामिल होने के लायक है, क्योकि यह आपको कई तरीका ऑप्शन देता है।
जिससे आप एक अच्छा फोट एडिट कर सकते है, इस एप की मदद से आप उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट और स्टिकर्स जोड़कर अपनी तस्वीरों को कस्टमाइज कर सकते है।
इस एप को आपने अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है, और उसे वही से इस्तेमाल भी कर सकते है, कई लोग इसके बारे में गूगल पर भी सर्च करते है, क्योकि यह है, ही इतना पॉपुलर अप्प्लिकेशन और इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग भी है।
यह एप आपको अपने एडिट किये गए फोटो को किसी भी सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करने का ऑप्शन देता है, जिससे हर कोई इस्तेमाल करना पसंद करता है, इसमें ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर है जो एडिटिंग को और भी आसान बनाता है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इस एप में आप अपनी तस्वीरों में स्टिकर्स, शेप्स और ड्रॉइंग भी जोड़ सकते हैं।
आप अपनी तस्वीरों को सीधे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्क्स पर पोस्ट कर सकते हैं।
यहाँ से आप अपने फोटो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
यह एक अच्छा व यूनिक फोटो एडिटिंग एप्प है।
PixelLab App की गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
यह एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग एप है।
इस एप्प को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।
Adobe Lightroom Photo Editor App
इसके बारे में भी काई कम लोग जानते होंगे, लेकीन आप सभी को बता दे, यह एप आपको गूगल पर आसानी से मिल जायेंगा, इसके अलावा इस एप को 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज करते है।
ऐसे में आप भी दो फोटो बनाने वाला ऐप्स की तलाश में है, तो आपको जरूर से इस एप को ट्राई करना चाहिए, क्योकि भारत में कुछ ही ऐसे एप है।
जिसमे आपको Adobe Lightroom Photo Editor App जैसे ऑप्शन देखने को मिल सकता है, इस एप को भी विशेषकर बड़े-बड़े फोटोग्राफर अपने फोटो को एडिट करने के लिए करते है।
आपने देखा होगा, कि जब भी हम किसी शॉप में जाते है, तो वह पर तुरंत आपको फोटो निकालकर मिल जाते है, वह लोग भी जल्दी से फोटो को एडिट करके इस Adobe Lightroom Photo Editor App की मदद से आपको देते है।
इस एप्प में आपको pro camara मोड़ देखने को मिल जाता है, जिससे आप हाई लेवल की फोटो एडिट कर सकते है, इस एप की मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह एप आपको क्लैरिटी, टेक्सचर, डेहेज़, एक्सपोजर एडजस्टमेंट, वॉटरमार्किंग, कर्व्स और प्रीसेट जैसे एडवांस्ड फ़ीचर्स यूज करने को देता है।
इसकि गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इसका इन्टरफेस काफी अच्छा है।
Adobe Lightroom Photo Editor App को आप गूगल के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
आज के समय का यह एक अडवांस फोटो एडिटिंग एप माना जाता है।
इसके अन्दर कई सारे इफेक्ट देखने को मिल जाते है, जी काफी कम एप में पाए जाते है।
Adobe Lightroom Photo Editor App को प्रोफेशनल फोटोग्राफर अपनी फोटो एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
इस एप को कोइ भी गूगल के पली स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।
Prisma Art Effect Photo Editor App
जैसा की नाम से ही समझ में आ जाता है, कि यह एक फोटो एडिटिंग एप्प है, और इसकी मदद से हर कोई दो या तीन फोटो को आपस में जोड़ सकता है, इसके द्वारा एडिट किये गए फोटो को कोई भी नकार नहीं सकता है, क्योकि इससे एडिट किये गए फोटो में एक प्रीमियम लुक देखने को मिलता है।
यह एक ऐसा एप है, जिसमे आपको 300 से अधिक आर्ट-इंस्पायर्ड फिल्टर्स इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे, जिसे आपको इस्तेमाल करने में कई दिन लग जायेंगे, यह सभी फिल्टर्स AI के द्वारा बनाये गए है।
Prisma Art Effect Photo Editor में आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है, और इसके अलावा और बैकग्राउंड को एडिट कर सकते है, यह पर आपको कई सारे फीचर्स दिए जाते है, जिससे एक अच्छा फोटो एडिट किया जा सके।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यहाँ पर आप एक फोटो को कई टुकडो में कर सकते है।
इस एप्प में कई फोटो को एक साथ जोड़ सकते है।
इस एप में आपको डाउनलोड करने के बाद एक अकाउंट बनाना पड़ेगा, तभी आप इसका लाभ ले पायेंगे।
इस एप में आपको हाई क्वालिटी के फीचर्स दिए गए होते है।
इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।
इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इस एप से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है।
Prisma Art Effect Photo Editor को आप गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Facetune AI Photo/Video Editor App
Facetune AI Photo एक ऐसा एप है, जो आपको फोटो के साथ-साथ दो फोटो बनाने वाला ऐप्स की कमी भी पूरा करता है, यह एप आपको कई सारे ऑप्शन देता है, क्योकि कई लोग आज के समय में इस एप का इस्तेमाल करके अपनी एक प्रोफेशन फोटो को डिजाइन कर रहे है।
कई लोग photo banane wala app के बारे में अच्छे से नहीं जानते है, लेकिन इस लेख को पढने के बाद हर कसी को एक अच्छा सा photo banane wala app के बारे में पता चल जाएगा।
इस एप में आपको AI का जबरदस्त किरदार देखने को मिल जायेगा, क्योकि यह एप आपको AI की मदद से कई तरीको से फोटो एडिट करने के मदद करेगा, इस एप पर आप अपने फोटो के प्रिव्यू को देख सकते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यहाँ पर आपको किसी भी फोटो व विडियो को ब्लर कर सकते है।
इस एप से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकते है।
इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
यह एक प्रोफेशन फोटो व विडियो एडिटर एप है।
यहाँ पर आपको अनेको AI फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे।
इस ऐप को Lightricks Ltd. द्वारा बनाया गया है।
इस एप में मेकअप के सारे फीचर्स दिया गया है।
Facetune AI Photo एप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
FaceApp: Perfect Face Editor App
FaceApp एक ऐसा जबरदस्त एप है, जो यूजर के अनुसार काम करता है, कोई यूजर जब भी गूगल पली स्टोर पर दो फोटो बनाने वाला ऐप्स सर्च करता है, तो उसर यह एप जरुर दिखाई देती है।
इस एप के अन्दर कमाल के फीचर्स मौजूद है, जिससे यदि को कोई फोटो यहाँ पर अपलोड करता है, और वह जैसा चाहता है, उसी प्रकार का फोटो यह एप एडिट करके देता है।
जो लोग मोडलिंग करते है, वह इस एप का अपयोग करते है, यही से आप समझ सकते है, कि यह कितना अच्छा फोटो एडिटिंग एप है, इसके अलावा यह faceapp आपको 60 से अधिक फोटोरेअलिस्टिक फिल्टर्स इस्तेमाल करने को देता हैं।
यह एप आपको जेंडर बदलने का ऑप्शन प्रदान करता है, यहाँ पर आप अपने फोटो को लड़कियों या वृद्धा अवस्था में बदल सकते है, जो आपको काफी कम एप में देखने को मिलता है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यहाँ से आप किसी भी एडिट किये गए फोटो को सोशल मिडिया पर सेंड कर सकते है।
यहाँ पर बनाये गए फोटो को आप अपने गैलरी में सेव कर सकते है।
इसमें आपको रंगीन फोटो को वाईट करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इसके आप गूगल पर फीचर्स देख सकते है
फोटो का टोन सेट कर सकते है।
यह एप आपको किसी भी फोटो के बैकग्राउंड रीमूव करने का ऑप्शन देता है।
इस एप्प को आप आसानी से गूगल और IOS पर डाउनलोड कर सकते है।
Photo Lab Picture Editor & Art App
जैसा की नाम से समझ में आ गया होगा, कि यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स और फोटो एडिट करने वाला एप है, इस एप आपको कई सारे गैलरी के ऑप्शन दिए गए होते है, जहाँ से आप कसी भी फोटो को लेकर उसके ऊपर एक्सपेरिमेंट कर सकते है।
आज के समय में 10 करोड़ से भी क्यादा लोग इस एप का उपयोग कर रहे है, क्योकि यह एक जबरदस्त फोटो एडिटिंग एप है, इस एप में आर्टिस्टिक इफेक्ट्स, फेस मॉन्टाज, फोटो फ्रेम्स, और एनिमेटेड इफेक्ट्स शामिल हैं। ये इफेक्ट्स आपकी तस्वीरों को प्रोफेशनल और क्रिएटिव लुक देते हैं।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
AI से आप किसी भी तरह का फोटो बनाने का काम कर सकते है।
यह एप आपको किसी भी फोटो के बैकग्राउंड रीमूव करने का ऑप्शन देता है।
यहाँ से आप किसी भी एडिट किये गए फोटो को सोशल मिडिया पर सेंड कर सकते है।
यहाँ पर बनाये गए फोटो को आप अपने गैलरी में सेव कर सकते है।
यह फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन देता है।
इसकी गूगल पर 10 करोड़ से भी ज्यादा की डाउनलोडिंग है।
यहाँ पर आपको AI फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है।
Remini – AI Photo Enhancer App
जो लोग भी फोटो एडिटिंग की दुनिया में अपना कैरियर बना चुके है, वह कभी ना कभी इस remini app का इस्तेमाल जरुर किये होंगे, क्योकि यह भी एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इसके अलावा यदि आप एक ऐसे photo banane ka apps सर्च कर रहे है, जो आपके सारे काम AI द्वारा कर दे, तो आप Remini – AI Photo Enhancer App की तरफ जा सकते है, क्योकि यह एप भी आपको बेस्ट फोटो एडिटिंग करके देगा।
इसमें दिए गए AI के फीचर्स काफी कमल के है, जो आपके बिगड़े हुए फोटो को भी सुधारने का कम करता है, इसके अलावा यह काफी पॉपुलर एप है, क्योकि इसकी गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा की डाउनलोडिंग है।
और इसके कई अन्य फीचर्स भी शामिल है, जिसके बारे में हम आपको निचे जानकारी देने वाले है, तो यदि आप एक photo banane ka apps ध्होंध रहे है, तो आप Remini app को डाउनलोड कर सकते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह एप चहरे पर बने दाग धब्बो को भी हटाने का काम करता है।
यह एप आपको किसी भी फोटो के बैकग्राउंड रीमूव करने का ऑप्शन देता है।
यहाँ से आप किसी भी एडिट किये गए फोटो को सोशल मिडिया पर सेंड कर सकते है।
यहाँ पर बनाये गए फोटो को आप अपने गैलरी में सेव कर सकते है।
यह एप पुरानी, पिक्सलेटेड, और धुंधली तस्वीरों को हाई-डेफिनिशन (HD) में बदलने की क्षमता रखता है।
यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है।
यह remini app धुंधली या पिक्सलेटेड तस्वीरों को सुधार सकता है।
Remini का एक असाधारण फीचर फोटो और वीडियो का रंगीन करना है।
यह फोटो को जोड़ने का भी काम करता है।
VSCO: Photo & Video Editor App
VSCO एक पॉपुलर फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है, इसके अलावा कई लोग इसका इस्तेमाल दो फोटो को आपस में जोड़ने के लिए करते है, इस एप को Visual Supply Company द्वारा बनाया गया है।
इसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक अच्छा लुक दे सकते है, यह एक ऐसा है, जहा से आप कसी भी फोटो को काफी प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है।
कई लोग तो इसे अपने विडियो को को एडिट करने के लिए करते है, इस एप में आपको आपको किसी भी तरह का कोई वाटरमार्क नहीं देखने को मिलेगा, तथा VSCO में 200 से अधिक प्रीसेट्स शामिल हैं जो आपकी तस्वीरों को अनोखा और प्रोफेशनल लुक देने में मदद करते हैं। आप फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन और कलर बैलेंस को एडजस्ट कर सकते हैं।
VSCO app में एक फीचर Film X का भी है, जिसकी मदद से आप कोडक, फूजी, और अग्फा जैसी पुरानी फिल्म की लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो विंटेज लुक पसंद करते हैं।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह पर आप किसी भी फोटो पर स्टोरी में बदल सकते है।
गूगल पर इसके काफी अच्छे रिव्यू है।
यह पर एडिट किये गए फोटो को आप गैलरी में सेव कर सकते है।
यह एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्प है।
इसकी गूगल पर 10 करोड़ से भी ज्यादा की डाउनलोडिंग है।
इससे आप विडियो को भी एडिट कर सकते है।
Google Play Store या Apple App Store से VSCO ऐप डाउनलोड कर सकते है।
PhotoRoom AI Photo Editor App
शायद ही किसी को पता होगा, कि PhotoRoom AI Photo Editor दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है, और यह एक पावरफुल और यूज़र-फ्रेंडली फोटो एडिटिंग ऐप है, क्योकि इसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे, फिर भी इसके आज के समय में 5 करोड़ सद भी ज्यादा यूजर्स है।
यह पर आपको AI का जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को केवल एक क्लिक में बदल सकते है, इस एप में आपको मैजिक रिटच का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
जिसके मदद से आप फोटो में दिए गए किसी भी भाग को हटा सकते है, या फोटो में लगा सकते है, यह फीचर्स आपको फोटो एडिटिंग में चार चाँद लगा सकते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इसमें आप किसी भी बैकग्राउंड को हटा सकते है।
यह एक यूजर फेंडली फोटो एडिटिंग एप है।
यह पर आपको कई सारे फिल्टर्स देखने को मिल जायेगे।
यह एप AI पर काम करता है।
यहाँ पर आप अपने मुताबित फोटो को एडिट कर सकते है।
इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इसे आप गूगल के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
PicsArt Photo Editor app
जो भी लोग एक अच्छा सा दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में सर्च कर रहे है, वह लोग PicsArt Photo Editor app की तरफ देख सकते है, क्योकि यह आज तक का सबसे बेहतरीन दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है, और इसे आज के समय में करोडो लोग इस्तेमाल करते है।
इसके अन्दर आपको कई सारे ऐसे फ़ीचर्स इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे, जो आपको कुछ ही एप में देखने को मिलेंगे, इस एप की ख़ास बात यह है, कि यह आपको गूगल पर आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा।
और यह बिल्कुल फ्री है, इस एप में आप सभी को इसमें HDR, व्यूफ़ाइंडर, और अन्य एडवांस्ड इफेक्ट इस्तेमाल करने को मिल जायेगा, जो इस एप को ख़ास बना देता है, और इसमें आपको AI का फीचर्स दिया गया है, जिसके फ़ीचर्स हम निचे जानेंगे।
फ़ीचर्स
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह बिल्कुल फ्री है, जिससे आप कई कामो को आसानी से कर सकते है।
यह एप आपको कई फोटो को एक साथ जोड़ने का ऑप्शन देता है।
इस एप से किसी भी फोटो को आप क्रिएटिव बना सकते है।
इसका इन्टरफेस काफी अच्छा है।
इस एप में AI टूल्स भी शामिल किये गए हैं, जिससे बैकग्राउंड रिमूवल, ऑब्जेक्ट रिमूवल, और स्टाइल ट्रांसफर, कर सकते है।
यह एप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है।
B612 Camara&Photo/vpVideo Editor app
यह एप बहुत ख़ास है, और इसके बारे में हर किसी को पता होगा, क्योकि आजकल यह एप काफी ट्रेंडिंग है, यह एप आपको दो फोटो साथ में जोड़ने का ऑप्शन देता है, इसके अलावा इस एप्प के बारे में लडकियाँ अच्छे से जानती होंगी।
क्योकि आज के समय में 80% लड़कियों के मोबाइल में आपको या एप देखने को मिल जाएगा, क्योकि यह एप इतना ख़ास है, कि जो लोग इसे एक बार इस्तेमाल कर लेते है।
वह अपने पूरी लाइफ में इस एप्प को अपने मोबाइल से नहीं डिटेल करते है, तो चलिए इसके बारे में और भी डिटेल में जानते है, B612 एप में आपको 50 से भी ज्यादा इफेक्ट देखने को मिल जायेंगे।
जिसका इस्तेमाल करके हर एक अच्छा फोटो डिजाइन कर सकता है, इसके अलावा इस एप में आपको एक ब्यूटी मोड़ इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी फेक्ट्स को एडिट कर सकते है।
फ़ीचर्स
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह एप सेल्फी के लिए एक बेस्ट एप है।
B612 ऐप आपको अपनी तस्वीरों को हाई-रेजोल्यूशन में सेव करने की सुविधा देता है।
यह B612 एप में आप अपने वीडियो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं और वीडियो को एडिटिंग कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल आज के मसय में करोडो लोग करते है।
यह एप को ज्यादातर लडकियाँ इस्तेमाल करती है।
इसके आपको 50 से भी ज्यादा ब्यूटी इफेक्ट देखने को मिल जायेंगे।
यह एप आपको एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध मिलेगा।
Pixlr- Photo Editor App
दो फोटो बनाने वाला ऐप्स तो मार्किट में बहुत सारे है, लेकिन आपको अच्छे से दो जोड़ने का ऑप्शन नहीं देते है, लेकिन यह Pixlr- Photo Editor App एक ऐसा एप है, जो आपकी काफी तरीको से मदद कर सकता है।
इस एप की मदद से आप कसी भी फोटो को क्रॉप, रोटेट, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन और ह्यू को भी एडजस्ट कर सकते हैं, Pixlr app में आपको इअसे कई सारे फिल्टर्स इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक अच्छा लुक दे सकते है।
यदि आप परेशान है, और यह सोचा रहे है, कि अपने do photo ek sath kaise jode तो यह एप आपको मदद कर सकता है, और इसके आलवा आप यहाँ पर आपने फोटो को एक नेक्स्ट लेवल तक एड कर सकते है, तो चलिए अब इसके फीचर्स क्व बारे में जानते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यहाँ से आप किसी भी एडिट किये गए फोटो को सोशल मिडिया पर सेंड कर सकते है।
यहाँ पर बनाये गए फोटो को आप अपने गैलरी में सेव कर सकते है।
इसमें आपको रंगीन फोटो को वाईट करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इसके आप गूगल पर फीचर्स देख सकते है।
यह एप आपको कसी भी फोटो के बैकग्राउंड रीमूव करने का ऑप्शन देता है।
इस एप्प को आप आसानी से गूगल और IOS पर डाउनलोड कर सकते है।
Lumii- Photo Editor Filters App
कभी-कभी हर किसी के मन में दो फोटो को जोड़ना है, तो कैसे जोड़े, यह सवाल आता है, यदि आपके भी मन में इस तरह के सवाल आ रहे है, तो यह Lumii- Photo Editor Filters App आपकी हर एक समस्या का समाधान कर सकता है।
इस एप की मदद से आप अपने और भी कई कामो को कर सकते है, तो चलिए अपने फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में और भी जानकारी आप लोगो के साथ में शेयर करते है।
इसकी मदद से आप जबरदस्त तरीके से अपने फोटो को एडिट भी कर सकते है, इसलिए कई लोग इसे फोटो एडिटिंग एप के नाम से भी जानते है, इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है. आईये इसके फीचर्स के बारे में जानते है
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह पर एडिट किये गए फोटो को आप गूगल व अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते है।
Lumii App में एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल किये गए हैं, जैसे कि कर्व्स, सिलेक्टिव एडजस्टमेंट्स, और HSL सेटिंग्स। इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ब्रश सेटिंग्स, क्लोन या इरेज़र फंक्शन भी उपलब्ध है।
Lumii app की गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इसे आज के समय में करोडो लोग इस्तेमाल करते है।
इस एप्प को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।
EPIK- AI Phto & Video Editor App
यह भी एक ऐसा एक है, जिसकी मदद से आपको यदि दो फोटो को जोड़ना है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, यह भी एक बहुत ही पॉपुलर एप है, जिसकी मदद से आप अपने बहुत से काम को मिनटों में कर सकते है।
आज कल तो कई सारे रप है, जो दो फोटो बनाने वाला ऐप्स होने का दावा करते है, लेकिन ज्यादातर एप में यह फीचर्स नहीं होता है, लेकिन कुछ फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स होते है, जिनके बारे में भी कई लोग गूगल पर सर्च करते है।
तो आईये अब इस EPIK- AI Phto & Video Editor App के फीचर्स के बारे में जानते है, और किस तरह से इसका इस्तेमाल करते है, भी जानते है।
फ़ीचर्स-
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इसमें कई फिल्टर्स मौजूद है, जो आपके फोटो के कलर को चेंज करने का भी ऑप्शन देता है।
इसमें आप अपने मुताबित किसी भी फोटो को कस्टमाइज कर सकते है।
इसे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।
EPIK app में आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है।
यह एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप है।
इसकी गूगल पर आपको अच्छे रिव्यू व रेटिंग देखने को मिल जाते है।
EPIK app को आप गूगल के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Snapchat Photo Editor app
दो फोटो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट में यह एप सबसे ऊपर है, क्योकि ऐसा माना गया है, आज के समय में इस एप को लगभग हर एक फोन में इस्तेमाल किया जाता है, क्योकि यह एप आपको नए स्मार्टफोन में भी देखने को मिल जाएगा, हलाकि कुछ नए फोन में इसे इंस्टाल नहीं किया गया होता है।
इस एप के भी जबरदस्त व दमदार फीचर्स है, जिसके बारे में हर किसी को जानना चाहिए, कई लोग तो इसका इस्तेमाल रिल्स बनाने के लिए करते है, और कई तो इसकी मदद से अपने फोटो को एडिट करते है।
यह एप आपको अपने फोटो पर कई तरह के इफेक्ट लगाने का ऑप्शन देता है, और इसी के साथ यह ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, स्ट्रक्चर, और सैचुरेशन जैसी एडजस्टमेंट्स लागू करने की सुविधा देता है।
इस एप की एक ख़ास बात यह है, कि इसमें आप किसी अन्य व्यक्ति से चैटिंग भी कर सकते है, और इसके अलावा आप अपने लिए गए फोटो को snapchat app से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर भी कर सकते है।
फ़ीचर्स
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
इस एप के माध्यम से आप अपनी तस्वीरों को शार्प और क्रिस्प बना सकते हैं।
यह एप एकदम मुफ्त है, लेकिन आपको कही कही एड देखने को मिल सकती है।
इसे केवल भारत में ही करोडो लोग इस्तेमाल करते है।
इस एप में आपको फीचर्स का भण्डार देखने को मिल जाएगा।
जिसमे हीलिंग, ब्रश, स्ट्रक्चर, एचडीआर, और पर्सपेक्टिव जैसे कई ऑप्शन है।
इस snapchat app में आप केवल एक क्लिक में किसी भी रंगी फोटो को वाईट में बदल सकते है।
इस एप्प को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।
Adobe Photoshop Express app
जो लोग एक प्रोफ्र्शन फोटोग्राफर है, और वह दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में गूगल पर सर्च करते है, लेकिन वह लोग इस एप्प के बारे में अच्छे से जानते होंगे, क्योकि इसकी काफी सारी विसेषता है, जिससे बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले है, तो चलिए शुरू करर्ते है।
इस एप्प को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड क्या जा सकता है, इस एप कि मदद से क्रॉपिंग, रोटेटिंग, और फ्लिपिंग जैसी बेसिक एडिटिंग आसानी से कर सकते है। इस एप्प की गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
और इसके अलावा इसमें 45 से अधिक आकर्षक इफेक्ट्स और 30+ बॉर्डर्स और फ्रेम्स शामिल हैं। आप इन फिल्टर्स और इफेक्ट्स को तेजी से इस्तेमाल कर सकते है, या एप फोटो की कंट्रास्ट, सैचुरेशन, वाइब्रेंस, डेहेज़, एक्सपोजर, हाइलाइट्स, शैडो, टेम्परेचर, और टिंट को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है।
यह सभी एडजस्टमेंट्स आपकी तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक देने में मदद करते हैं, इसके अलावा AI-पावर्ड का भी ऑप्शन इस एप मौजूद है, इसके अलावा यह दो फोटो को कैसे जोड़े, यह भी फीचर्स मौजूद है
जिससे आप अपने फोटो के अन्य कसी भी भाग को रिमूव कर सकते है, और किसी भी अन्य चीजो को अपने फोटो में जोड़ सकते है।
फ़ीचर्स
यह एक दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है।
यह आपको एक अच्छा फोटो एडिट करने में मदद करेगा।
इसकी गूगल पर काफी अच्छी रेटिंग है।
इसे आज के समय में करोडो लोग इस्तेमाल करते है।
आप यही से किसी भी अन्य सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर अपने फोटो को शेयर कर सकते है।
यह एप आपको गूगल पर आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा।
photo jodne wala app related (FAQ)
फोटो को साफ करने वाला ऐप?
यदि आप गूगल से फोटो साफ़ करने वाला एप के बारे में जानना चाहती है, तो आप snapchat और B612 app का यूज कर सकते है, यह एप आपकि हर एक अच्छे से साफ करने में मदद कर सकता है।
दो फोटो को कैसे जोड़े?
दो फोटो को आपस में जोड़ना काफी आसान है, इसके लिए मार्किट में कई सारे एप मौजूद है, जिनमे से आप किसी एक एप का इस्तेमाल कर सकते है, आप Adobe Photoshop Express app का इस्तेमाल कर सकते है।
फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स?
कुछ लोग अपनी काली फोटो को सुन्दर बनाना चाहते है, और फोटो को सुन्दर बनाने का फीचर्स कई सारे एप में उपलब्ध है, जिसका आप यूज कर सकते है, आप यहाँ पर snapchat, B612 app या VSCO एप को यूज कर सकते है।
धुंधली फोटो को साफ कैसे करें?
किसी भी धुंधली फोटो को साथ करने के लिए आप कभी भी कोई कैमरा या एप नहीं मिलेगा, क्योकि हम सभी को यह पता होना चाहिए, कि जब किसी एप को आपका चेहरा ही नहीं दिखेगा, तो वह उसे किस रूप में साफ़ करेगा।
दो फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?
यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी एप के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आती है, और आप उस एप को डाउनलोड करना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल में दिए गए गूगल प्ले स्टोर से उस एप को डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष- आज अपने क्या सिखा-
आज के इस आर्टिकल में हमने दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में आप लोगो को जानकारी दी है, इसके अलावा हमने यहाँ पर 15+ photo jodne wala app के बारे में बताया है, यदि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है।
तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करे, ताकि हर किसी को दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में अच्छे से जानकारी हो सके, और इसी तरह के कंटेंट की जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।
मेरा नाम नैना है, मै महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ और मै पिछले 6 सालो से ब्लॉग्गिंग कर रही हूँ, तथा मै रिलेशनशिप, और सोशल मिडिया से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ।